Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

मेरे नैनीताल यात्रा का अनुभव जिसने मुझे बहुत सिखया है

मेरे नैनीताल यात्रा का अनुभव जिसने मुझे बहुत सिखया है मेरा परिचय    दोस्तों पहले मैं आपको अपने बारे में बताती हूँ।   मैं एक गारमेंट एक्सपोर्टर हूँ, मुझे मेरे काम से जब कभी  कभी भी फुरसत मिल जाती है तो मैं और मेरे पति सेर-सपाटे के लिए  निकल जाते हैं, अपने ख़रगोश के साथ जो कि हमारे साथ 4 साल से है ।  इस बार कहाँ गए हम घूमने       इस बार मुझे समय मिल था अगस्त के महीने में, क्योंकि अगस्त के महीने में गारमेंट सेक्टर में  कम होता है। मैने आने पति से बोला कि चलो कही  घूमने चलते हैं , उन्होंने बोला ठीक है चलते हैं पर ये बताओं कहाँ चलना चाहिए हमे।  मैं बोली नैनीताल चलते हैं, जहाँ मैं अपने  बचपन में परिवार के साथ गयीं थी।       उसके बाद पढ़ाई, और फिर ऐसा व्यपार का होना जहाँ आप अगर दिन और रात भी एक कर दोगे तब भी शायद आपका काम खत्म नही होता है क्योंकि आज कल के कारीगर सब पहले जैसे नही रहे। खैर छोड़िये इन सब बातों को इस बार मैं नैनीताल दूसरी  बार जा रही थीं, मुझे इतनी खु...

Subscribe Us

Translate